भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन में जहां कई लोगों के कामकाज पर गहरा असर पड़ा है, तो वहीं आपराधिक मामलों में भी वृद्धि हुई है. शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा 23 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था, इस अवधि के दौरान शातिर बदमाशों ने एक शराब की दुकान से दो लाख रुपए से ज्यादा की शराब पर हाथ साफ कर दिया. जिसका देर रात पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य दो आरोपी जो इस घटना के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं, फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. तिलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि, शहर में 10 दिनों के लॉकडाउन के दौरान तलैया क्षेत्र स्थित शराब की दुकान से 130 पेटी शराब की चोरी की गई थी, जिसकी कीमत दो लाख से अधिक थी, मामला दर्ज करने के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था.
इस मामले में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद बरखेड़ी पातारा जहांगीराबाद के रहने वाले समीर खान को पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया है. आरोपी समीर के द्वारा चोरी की गई शराब फुटकर में लोगों को बेची जा रही थी. सूचना मिलने के बाद जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, आरोपी के द्वारा भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, थाने लाकर पूछताछ की गई है, जिसमें पूरी घटना का खुलासा हुआ है.