मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने किया 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत, श्रम कल्याण मंडल के पोर्टल का भी किया विमोचन - गांधी@150

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधी के विचारों और सिद्धांतों का भी जिक्र किया.

सीएम कमलनाथ ने की 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत

By

Published : Oct 2, 2019, 10:11 PM IST

भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधी के विचारों और सिद्धांतों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति जोड़ने की है तोड़ने की नहीं और यही वजह है कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दौरान श्रम कल्याण मंडल के पोर्टल का भी विमोचन किया.

सीएम कमलनाथ ने की 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत

कार्यक्रम में महापौर आलोक शर्मा ने जहां स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने का आह्वान किया तो, वहीं साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों के कार्यों की सराहना भी की. श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने श्रमिकों के हितों को पूरा करने की बात कही तो, वही जयवर्धन सिंह ने 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान को लेकर कहा कि शहर सरकार हर वार्ड में कैंप लगाएगी और लोगों को आसानी से सभी सुविधाएं मिल सके, इसकी कोशिश की जाएगी.


सीएम ने नहीं लिया विधायक आरिफ मसूद का नाम
इसके साथ ही पिछले दिनों हुए मेट्रो के शिलान्यास के दौरान विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऐलान पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद आज के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर सभी अतिथियों का तो नाम लिया, लेकिन विधायक आरिफ मसूद का नाम नहीं लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details