भोपाल |देश के नेशनल बैंकों की तर्ज पर अब राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू कर दी है. मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सेवा का शुभारंभ किया है. इस मौके पर बैंक के कैलेंडर 2020 का भी लोकार्पण किया गया है. इस सेवा से बैंक के 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों को लेनदेन करना आसान हो जाएगा. वे बैंक की विविध सेवाओं का अब घर बैठे भी लाभ ले सकेंगे. अब तक अपेक्स बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवा के मामले में पिछड़ा हुआ था.
अपेक्स बैंक ने भी शुरू की मोबाइल बैंकिंग सेवा, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ - MP Apex M Banking
भोपाल। नेशनल बैंकों की तर्ज पर अब अपेक्स बैंक ने भी मोबाइल बैंकिंक सेवा शुरू कर दी है. इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने सेवा का शुभारंभ किया साथ ही बैंक के कैलेंडर का लोकार्पण किया गया.
अपेक्स बैंक ने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सुविधा देने के लिए एमपी अपेक्स एम बैंकिंग ऐप तैयार किया है. जो उन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा. सुरक्षा की दृष्टि से बैंक ने ऐप में दो स्तरीय सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल भी किया है, जिससे की ग्राहकों को सुरक्षा भी दी जा सके. ग्राहक ओटीपी के बगैर बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस सेवा का शुभारंभ करते हुए सीएम कमलनाथ ने इस नवाचार की सराहना की है.
उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों को व्यावसायिक बैंकों की तरह सक्षम बनाने की आवश्यकता है. सहकारी बैंक आम ग्राहकों के अलावा बड़ी संख्या में किसानों से जुड़े हैं. इसलिए उन्हें बैंकिंग की हर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. मुख्यमंत्री द्वारा अपेक्स बैंक की डायरी और कैलेंडर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर केन्द्रित है. कैलेंडर में महात्मा गांधी के विचारों को रेखांकित किया गया है. साथ ही स्वाधीनता आंदोलन के छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया है.