मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के साई सेंटर में ट्रेनिंग लेंगे मध्य प्रदेश के 'बोल्ट', केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने दी मदद - उसेन बोल्ट

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक्स अकादमी में डालने और प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया है. रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. वह नंगे पैर दौड़ते हुए 100 मीटर की दौड़ 11 सेकेंड में पूरी करने में सफल रहे थे.

रिजिजू की पहल पर भोपाल के साई सेंटर में ट्रेनिंग लेंगे मध्य प्रदेश के 'बोल्ट'

By

Published : Aug 19, 2019, 9:46 AM IST

भोपाल। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मध्य प्रदेश के 'उसेन बोल्ट' कहे जाने वाले रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक्स अकादमी में डालने और प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रामेश्वर को अतिशीघ्र मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित साई सेंटर पहुंचने के लिए कहा है. रिजिजू ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस ट्वीट के जवाब में इस प्रतिभाशाली युवा को आगे ले जाने का आश्वासन दिया, जिसमें उन्होंने खेल मंत्री से इस युवक को तराशने का अनुरोध किया था.

बीते दिनों रामेश्वर गुर्जर (19 साल) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 100 मीटर की रेस करीब 11 सेकंड में पूरी करते देखे जा रहे हैं. रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी हैं. वह नंगे पैर दौड़ते हुए 100 मीटर दौड़ 11 सेकेंड में पूरी करने में सफल रहे थे. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी रामेश्वर को भोपाल में बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कही थी. जीतू पटवारी ने बीते दिनों रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए अधिकारियों से कहा, "ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी नौ सेकेंड में ही तय कर सकता है."

खेल मंत्री ने रामेश्वर की तरह उभरती ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया था. रामेश्वर गुर्जर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. पूरा परिवार खेती-किसानी करता है. रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की.

रामेश्वर खेल मंत्री के आमंत्रण से खुश है. रामेश्वर का कहना है कि उन्हें एक मौका भर मिल जाए, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर के रहेंगे. रामेश्वर की प्रतिभा से प्रभावित पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री को एक ट्वीट करके इस खिलाड़ी की मदद करने की गुहार लगाई. चौहान ने रामेश्वर के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "भारत में टैलेंटेड व्यक्तियों की कमी नहीं है, अगर उन्हें सही मौका और स्थान मिले तो वे इतिहास रच सकते हैं. मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू से इस युवा खिलाड़ी की मदद करने का आग्रह करता हूं ताकि इसके स्किल को और बेहतर किया जा सके."

रिजिजू ने शुक्रवार को चौहान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "शिवराज सिंह चौहान जी कृप्या किसी को कहें वह इस खिलाड़ी को मुझ तक पहुंचाए. मैं इसे एथलेटिक अकादमी में डालने का इंतजाम करूंगा." रिजिजू के इस प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "खेल मंत्री ने रामेश्वर को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्हें भोपाल के साई सेंटर बुलाया गया है. रामेश्वर को साई सेंटर में ट्रेनिंग के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details