भोपाल। प्रदेश में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अपराधियों के भी हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. राजधानी में पिछले 11 दिनों में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं. पिछले 80 दिनों से जारी लॉकडाउन के चलते पुलिस के द्वारा चारों तरफ नाकेबंदी की गई थी जिसकी वजह से अपराधी एक सीमित दायरे में सिमट कर रह गए थे लेकिन आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होने के बाद एक बार फिर से अपराधी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे ही एक कुख्यात बदमाश को तलैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो सीहोर जिले से भोपाल आकर वारदात को अंजाम देना चाहता था.
डीजीपी विवेक जौहरी के द्वारा पहले ही पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है कि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आपराधिक गतिविधियों में तेजी से इजाफा होगा. इसे देखते हुए पुलिस ने भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है और मुखबिरों को मजबूत किया जा रहा है. यही वजह है कि देर शाम तलैया पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश शाहजहानी पार्क के पास बने मंदिर के पीछे खड़ा हुआ है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. उस व्यक्ति के पास हथियार भी रखा हुआ है सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम ने उस क्षेत्र की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.