भोपाल। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है, अमेरिका, इटली, स्पेन इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को लाकडाउन करने का आदेश दिया था. जिसके बाद देश के सभी राज्यों को पूरी तरह लाकडाउन कर दिया गया है. आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी PM-CARE Fund शुरू किया है जिसमें देश के सभी लोगों से सहायता का आह्ववान किया.
कोरोना से निपटने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के सभी सांसदों और विधायकों से योगदान करने का आह्वान किया था. नड्डा के आह्ववान केे बाद प्रदेश के सांसदों ने अपना- अपना योगदान करना शुरू कर दिया है.