भोपाल। महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च यानि कल मनाया जाएगा. यह दिन भगवान शिव को मनाने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत जरुरी माना जाता है. इस दिन व्रत और विशेष पूजा भी की जाती है. व्रत रखने के दौरान किन बातों का ध्यान रखे, कौन -कौन सी साम्रागी पूजन के लिए इस्तेमाल करे .इन सभी सवालों के जवाब दिए ईटीवी भारत की विशेष चर्चा में महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने.
सवाल : महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है ?
जवाब:(महेश पुजारी):भगवान शिव का यह पर्व है और उसे विवाह के रूप में मनाया जाता है. शिव आदि और आनादि देवता हैं. शिवरात्रि के दिन रात 12 से 4 बजे तक पूजा करने का महत्व माना जाता है.
सवाल: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सही तरीका क्या है ?
जवाब:(महेश पुजारी):भागवान शिव को जल बहुत प्रिय है. अगर जल की धारा भगवान शिव के मस्तिष्क पर डाला जाता है. तो उनको शितलता मिलती है. भगवान को जल, बेल पत्र और बेर का प्रसाद देने की परंपरा है.
पढ़ें:महाकाल के विवाह की शुरु हुई तैयारियां, मंदिर को चमकाने में जुटे सफाईकर्मी
सवाल:ऐसी मनाएताएं हैं कि भगवान शिव केवल एक लोटा जल और बेल पत्र अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं ?