भोपाल/दतिया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पत्रकारों से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना से मौत हुई है, लेकिन सरकार लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगा रही है. कमलनाथ की इस आरोप का जवाब देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी झूट बोलती है. यदि कमलनाथ का ये दावा सच है तो मुझे प्रमाण दे मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. नहीं तो इस झूट को फैलाने के कारण कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
- कमलनाथ ने कहा में श्मशान की लाशें गिन रहा हूं
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पत्रकारों ऑनलाइन चर्चा में कहा कि पत्रकार होने के नाते आपको सरकार से डरे बिना सच को सामने लाना चाहिए. मैंने जो आंकड़े निकाले है उसके अनुसार प्रदेश में मार्च और अप्रैल महीने में 1 लाख 27 हजार 503 मौते हुई, इसका 80 प्रतिशत, मतलब 1 लाख 2 हजार 2 मौते कोरोना के कारण हुई. सरकार ने ये सब आंकड़े दबा दिए है, इसलिए कोरोना ने इतना विकराल रुप लिया है. कमलनाथ ने कहा मैं इसमें कोरोना से मौत नहीं गिन रहा हूं. श्मशान में जो लाशें पहुंची है उसका आंकड़ा बता रहा हूं. इस आंकड़े के अनुसार लगभग रोजाना 51 हजार लाशें श्मशान पहुंची है. इसमें से 80 प्रतिशत मौते कोरोना से हुई है. सरकार को श्मशान के आंकड़े देखना चाहिए. कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ स्टंट की राजनीति समझती है. वह लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगाते हैं.