मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वचन पत्र के बाद BJP का संकल्प पत्र, 28 तारीख को 28 सीटों में 28 संकल्प पत्र होंगे जारी - वीडी शर्मा

बीजेपी उपचुनाव को लेकर 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग 28 संकल्प पत्र लेकर आएगी. 28 विधानसभा क्षेत्रों से यह संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे. इसके अलावा उपचुनाव में जीत को लेकर बीजेपी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक विजय जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

bjp-will-issue-separate-resolution-letters-on-28-seats
बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र

By

Published : Oct 25, 2020, 5:16 PM IST

भोपाल। बीजेपी उपचुनाव को लेकर 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग 28 संकल्प पत्र लेकर आएगी. उपचुनाव वाली सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों से यह संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे. इसके अलावा उपचुनाव में जीत को लेकर बीजेपी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक विजय जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान का शुभारंभ 26 अक्टूबर को सांची विधानसभा से होगा. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे.

बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र

28 सीटों के लिए बीजेपी ने 28 अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार किए हैं. 28 अक्टूबर को सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्टी उपचुनाव में जनता के बीच 28 संकल्प पत्र लेकर जा रही है. यानी हर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से एक अलग संकल्प पत्र होगा. दरअसल संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी ने पहले से ही तैयारी कर रखी है.

पढ़ें:उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

उपचुनाव वाले क्षेत्रों से विकास कार्यों के अलावा दूसरी समस्याओं के निराकरण को लेकर पार्टी ने स्थानीय नेताओं से सुझाव मांगे थे. इसी आधार पर पार्टी ने संकल्प पत्र तैयार किया है. विजयादशमी से बीजेपी का विजय जन संपर्क अभियान उपचुनाव में जीत को लेकर एक बार फिर से जनता के बीच जाने की तैयारी में है.

बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर पहले पन्ना प्रमुख सम्मेलन किया था. फिर बूथ स्तर, मंडल स्तर, सेक्टर स्तर के बाद अब विजय जनसपंर्क अभियान शुरू कर रही है. 28 सीटों पर जीत को लेकर पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. यही वजह है कि अलग-अलग अभियान के जरिए बीजेपी आम जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. इससे पहले 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दौरान से बीजेपी जनसंपर्क अभियान के जरिए विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details