भोपाल।पड़ोसी राज्यों के बाद मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित 8 (omicron positive found in mp) मरीज मिले हैं. हालांकि यह सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनमें से छह लोगों को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है. दो अभी हॉस्पिटल में हैं, जिनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए यह सभी मरीज विदेश से इंदौर लौटे थे. टेस्टिंग के दौरान 26 लोग पॉजिटिव मिले थे, इनमें से 8 मरीज नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए.
विदेश से लौटे 1000 लोगों की कराई गई थी टेस्टिंग
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (minister narottam mishra on omicron) ने बताया कि नए वेरिएंट ओमीक्रोन संकट को देखते हुए पिछले दिनों विदेश से इंदौर लौटे 1000 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 26 लोग कोरोना संक्रमित मिले. इन्हीं में से 8 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी. इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात पर राहत व्यक्त की है कि इनमें से छह लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बाकी दो लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं और स्वस्थ हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पॉजिटिव आए सभी 26 लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है.