भोपाल।कोरोना के नए म्यूटेंट ओमीक्रोन (Corona new mutant Omicron) ने एक बार फिर लोगों कि चिंताएं बढ़ा दी हैं. साउथ अफ्रीका के बाद अब यह अन्य देशों में भी फैलना शुरू हो गया है. वहीं गत दिवस दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना (corona in south affrica) से जबलपुर आई महिला ने आमजन और सरकार की समस्याएं बढ़ा दीं थीं. महिला के लिए हेल्पलाइन नंबर तक जारी हो गया. हालांकि महिला अब मिल गई है और उसका सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing of Omicron) के लिए भेज दिया गया है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. अब मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 111 प्रतिशत मामले बढ़े हैं.
8 दिन में ट्रिपल डिजिट तक पहुंच गए आंकड़े
राज्य में जहां एक हफ्ते पहले तक कोरोना के आंकड़े डबल डिजिट में था, आज वह ट्रिपल डिजिट में पहुंच गए हैं. डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेस मध्य प्रदेश की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को प्रदेश भर में 18 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 122 पर पहुंच गई. जबकि ठीक एक सप्ताह पहले 22 नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और तब टोटल संक्रमितों की संख्या 91 थी. पूरे एक सप्ताह में कोरोना के आंकड़ों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
प्रदेश में क्यों बढ़ रहे कोरोना केस
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों का श्रेय लापरवाही को जाता है. शासन द्वारा दी गई ढील का लोगों ने दुरुपयोग किया. बीते एक महीने में कई तरह के Rituals हुए, जिसमें लोग लापरवाही के साथ जमकर भीड़ का हिस्सा बने. इसके अलावा कोरोना के घटते केसों के बीच जिला प्रशासन भी लापरवाह दिखा. प्रशासन को जहां कड़ाई के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना चाहिए था. वहां उसका ढीला रवैया रहा.
एक सप्ताह का कोरोना चार्ट
दिनांक | नए केस | एक्टिव केस |
22 नवंबर | 13 | 91 |
23 | 12 | 90 |
24 | 22 | 104 |
25 | 14 | 102 |
26 | 9 | 103 |
27 | 23 | 112 |
28 | 18 | 122 |
सोर्सःकोविन पोर्टल और एमपी हेल्थ सर्विसेस पोर्टल
24 नवंबर से डबल डिजिट हुए कोरोना केस
23 नवंबर तक कोरोना के मामले डबल डिजिट में चल रहे थे. ऐसे में रोजाना के केस 80 से लेकर 90 तक के बीच रहे, लेकिन 24 नवंबर से एकाएक संक्रमितों की संख्या में बदलाव देखने को मिला. उस दिन एक साथ 22 नए केस आए और डबल डिजिट को क्रॉस करते हुए कोरोना केस 104 पर पहुंच गए. तब से लेकर अभी तक कोरोना के केसों में कोई कमी देखने को नहीं मिली. लगातार आंकड़े बढ़ते गए.