भोपाल।मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कई दिनों से विभागों के बंटवारे को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सोमवार को मंत्रियों के विभागों पर मुहर लगा दी गई है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को शिवराज मंत्रिमंडल में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
ओमप्रकाश सकलेचा की ईटीवी भारत से खास बातचीत
40 साल बाद सकलेचा परिवार को मंत्रीमंडल में मिली जगह
सकलेचा परिवार से ओमप्रकाश सकलेचा के रूप में करीब 40 साल बाद मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बहुत महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए जो मिशन दिया है, उसे पूरा करने के लिए उनका विभाग पूरी कोशिश करेगा.
युवाओं को रोजगार देना होगी प्राथमिकता
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री सकलेचा ने कहा है कि, मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर प्रयास किया जाएगा, इसके लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा. कि कैसे लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए, और सरकारी नीतियों को सरल बना कर उन्हें बेहतर काम का माहौल उपलब्ध कराया जाए. जल्द ही ओमप्रकाश सकलेचा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
15 महीनें की सरकार ने जनता से किया मजाक
25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर ओमप्रकाश सकलेचा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने प्रदेश की जनता से मजाक किया है, 15 महीनों में कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था, अब आने वाले उपचुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी. सकलेचा ने दावा किया है कि, उपचुनाव में बीजेपी बहुत आराम से जीत दर्ज करेगी.