मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Old Age Home: फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं, बुजुर्गों को चुकानी पड़ेगी कीमत - एमपी लेटेस्ट न्यूज

राजधानी भोपाल में अकेल हर रहे बुजुर्गों को हर सुविधा मिल पाएगी. शहर में 5 स्टार होटल जैसी सुविधा वाला ओल्ड एज होम बन रहा है. जहां किराया देकर बुजुर्ग आराम से अपनी जिंदगी बीता पाएंगे. (Old Age Home in Bhopal)

Five Star Old Age Home
फाइव स्टार ओल्ड एज होम

By

Published : Feb 16, 2022, 8:44 PM IST

भोपाल।जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अकेले रह जाने वाले बुजुर्गों को जल्द ही ओल्ड एज होम में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिलेगी. इसके लिए बिल्डिंग बनकर लगभर तैयार हो गई है. अगले तीन से चार माह में इसे शुरू कर दिया जाएगा. इस ओल्ड एज होम में रहने के लिए बुजुर्गों को हर माह निर्धारित पैसा देने होंंगे. दरअसल यह ओल्ड ऐज होम ऐसे अमीर बुजुर्ग या रिटायर्ड अधिकारियों के लिए होगा, जिनके बच्चे विदेशों में हैं और वे यहीं रहकर अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं.

ओल्ड एज होम में होगी तमाम सुविधाएं
राजधानी के लिंक रोड नंबर 3 पर 5 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही इस बिल्डिंग में जी प्लस 2 में करीब 56 कमरे बनाए जा रहे हैं. यहां बुजुर्गों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसमें बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, मंदिर, पूजा व ध्यान केन्द्र, वाॅकिंग ट्रैक, मैस, डाॅक्टर, मेडिकल जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. बजुर्गों को यहां लाॅन्ड्री की सुविधा भी दी जाएगी. बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी बुजुर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. खासतौर से यहां ऐसे टाइल्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर बुजुर्ग स्लिप पर ना हों. साथ ही दीवार पर हैंडल भी लगाए जाएंगे ताकि चलने में समस्या होने पर उन्हें पकड़ सके.


एमपी की डिग्रियों की हैदराबाद में लगती थी बोली, 1.5 से 3 लाख में होता था सौदा, रैकेट में शामिल एक प्रोफेसर भोपाल से गिरफ्तार

किराया देकर रह सकेंगे बुजुर्ग
बिल्डिंग तैयार होने के बाद इसके संचालन का अधिकार निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा. निजी एजेंसी का काम सरकारी विभाग की निगरानी में होगा. ओल्ड एज होम में रहने के लिए बुजुर्गों को किराया देना होगा. हालांकि अभी तक इसके लिए राशि तय नहीं हुई है. इसमें किराया लॉन्ग स्टे और शॉर्ट स्टे के हिसाब से अलग-अलग होगा. साथ ही एसी और नाॅन एसी रूम के लिए किराए की अलग दरें होंगी.


इसलिए बनाया पेड ओल्ड एज होम
राजधानी भोपाल में दो ओल्ड ऐज होम चल रहे हैं. इसमें सामान्य दरों पर बुजुर्गों को रखा जाता है. हालांकि जीवन भर वीआईपी जीवन जीने वाले ऐसे ओल्ड एज होम में जाने से हिचकते हैं. इसको देखते हुए इस फाइव स्टार ओल्ड एज होम को बनाया जा रहा है. सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला के मुताबिक, इसमें बुजुर्गों को ध्यान में रखकर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. अगले कुछ माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि इसकी दरें क्या होंगी यह अभी तय नहीं किया गया है.

(Old Age Home in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details