भोपाल।जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अकेले रह जाने वाले बुजुर्गों को जल्द ही ओल्ड एज होम में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिलेगी. इसके लिए बिल्डिंग बनकर लगभर तैयार हो गई है. अगले तीन से चार माह में इसे शुरू कर दिया जाएगा. इस ओल्ड एज होम में रहने के लिए बुजुर्गों को हर माह निर्धारित पैसा देने होंंगे. दरअसल यह ओल्ड ऐज होम ऐसे अमीर बुजुर्ग या रिटायर्ड अधिकारियों के लिए होगा, जिनके बच्चे विदेशों में हैं और वे यहीं रहकर अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं.
ओल्ड एज होम में होगी तमाम सुविधाएं
राजधानी के लिंक रोड नंबर 3 पर 5 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही इस बिल्डिंग में जी प्लस 2 में करीब 56 कमरे बनाए जा रहे हैं. यहां बुजुर्गों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसमें बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, मंदिर, पूजा व ध्यान केन्द्र, वाॅकिंग ट्रैक, मैस, डाॅक्टर, मेडिकल जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. बजुर्गों को यहां लाॅन्ड्री की सुविधा भी दी जाएगी. बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी बुजुर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. खासतौर से यहां ऐसे टाइल्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर बुजुर्ग स्लिप पर ना हों. साथ ही दीवार पर हैंडल भी लगाए जाएंगे ताकि चलने में समस्या होने पर उन्हें पकड़ सके.