भोपाल। कोहेफिजा और गोविंदपुरा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. 24 घंटे के अंदर पांच धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. जिसमें कुछ ऑनलाइन फ्रॉड व अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. कोहेफिजा में लगभग 13लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है तो वहीं गोविंदपुरा में ओएलएक्स लकी ड्रॉ और खाता बंद कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है.गोविंदपुरा में इन तीनों मामले में 50हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने सभी में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कोहेफिजा में अमानत में खयानत
कोहेफिजा में अमानत में खयानत का मामला सामने आया. जहां पर 10 लाख की धोखाधड़ी की गई है. कांटा कंपनी के मैनेजर ने यह धोखाधड़ी की है. उसने लोगों से पैसे इकट्ठे किए और फिर वह पैसे कंपनी में ना लगाते हुए खुद के लाभ के लिए उपयोग कर लिए. जिसके बाद कंपनी के मालिक ने उस मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचु शुरु कर दी है. पुलिस ने कहा कि जांच में आगे जैसे तथ्य आएंगे आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
सीहोर निवासी युवकों से धोखाधड़ी
बता दें कि कोहेफिजा में ही सीहोर से किसान लोन कराने पहुंचे थे, लालघाटी स्थित एक निजी बैंक में जहां पर उन्हें दो युवकों ने रोका और कहा कि वे उन्हें लोन भी करवा देंगे और उस लोन में सब्सिडी भी दिलवा देंगे. इसके बाद उन्होंने उन किसानों से अलग-अलग चेक ले लिए और उनके खाते से 3लाख रुपए निकाल लिए. जिसके बाद यह मामला सीहोर में दर्ज हुआ. वहीं घटनास्थल राजधानी भोपाल की लाल घाटी होने के कारण केस डायरी कोहेफिजा पहुंची, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
एलएक्स पर धोखाधड़ी
बात करें साइबर ठगों की तो अब ओएलएक्स साइबर ठगी के नाम पर सबसे बड़ा साइबर ठगों के लिए अड्डा बन गया है. आए दिन ओएलएक्स के जरिए धोखाधड़ी की रिपोर्ट सामने आती रहती है. वहीं मंगलवार को भी भोपाल के गोविंदपुरा से मामला सामने आया, जहां पर ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर और समान दिखाकर झूठे पैसे अकाउंट में डलवा दिए गए. लगभग 28 हजार की धोखाधड़ी की गई. इससे पहले भी ओएलएक्स की धोखाधड़ी को लेकर भोपाल के कई थानों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.