भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से खटलापूरा घाट पर 11 मासूमों की जान चली गई थी. इस हादसे में लापरवाह अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था जिन्हें बिना जांच रिपोर्ट आए बहाल कर दिया गया है.लापरवाह अधिकारी को निलंबित करने के बाद पूरे मामले के मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिए गए थे लेकिन प्रशासन ने जांच रिपोर्ट आए बगैर ही तमाम अधिकारियों को फिर से बहाल कर दिया जिसके बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
खटलापुरा हादसे में निलंबित दोनों अधिकारी बहाल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
खटलापूरा घाट में नाव पलटने के मामले में निलंबित दोनों अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है जिससे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
खटलापुरा हादसे में निलंबित दोनों अधिकारी बहाल
इस दर्दनाक हादसे में डिप्टी सिटी इंजीनियर आरके सक्सेना और सब फायर ऑफिसर साजिद खान को निलंबित किया गया था अब इन दोनों को ही बहाल किया गया है.नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि निलंबन की जितनी समय अवधि थी उसके खत्म होने के बाद ही दोनों को बहाल किया गया है लेकिन जांच रिपोर्ट में यदि अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.