भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भले ही जीरो करप्शन के दावे ठोक रहे हों, लेकिन भ्रष्टाचार अपने चरम पर ही है. आज ऐसा कोई भी विभाग ने जिसमें रिश्वत (Bribe in MP) के दम पर काम कराने का बोलबाला न हो. छोटे से लेकर हर बड़ा काम घूस लेकर ही होता है. मध्यप्रदेश में बीते 3 दिन में लाेकायुक्त पुलिस अलग-अलग शहराें में 10 से ज्यादा सरकारी अफसराें और कर्मचारियाें काे घूस लेते हुए पकड़ चुकी है. पिछले सात वर्षों में 1658 अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा चुके हैं. वहीं आए दिन पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए वीडियो (Bribe Video Viral on social media) सामने आते रहते हैं. रिश्वत लेने के अंदाज भी अलग-अलग है. खबर में कुछ लिंक साझा किए हैं. जिनमें मध्य प्रदेश पुलिस और अन्य विभाग के रिश्वत लेने के वीडियो हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं.
कमीशनखोरों ने रिश्वत का बना रखा है मैन्यू कार्ड
आलम यह है कि रिश्वतखोरों ने 50 रुपये के काम के लिए 500 रुपये की रिश्वत मांग ली. वहीं कुछ रिश्वतखोरों ने तो रिश्वत के लिए अपना कमीशन फिक्स कर रखा है. 10%, 15% और 20% के हिसाब से रिश्वत का क्राइटेरिया बना रखा है. हाल ही में 30 लाख रुपये के भुगतान के लिए एमपी में 10 फीसदी कमीशन के हिसाब से 3 लाख रुपये लिए गए. अगर कहें कि रिश्वतखोरों ने घूस का मैन्यू बना रखा है, तो यह कहना गलत नहीं होगा.
20 महीनों में 30 घूस लेने वाले पकड़े
बीते 20 महीनों में भोपाल में 30 रिश्वतखोर पकड़े जा चुके हैं. इनमें राजस्व विभाग से जुड़े छह, नगर निगम के पांच, पुलिस के दो, स्वास्थ्य के तीन, फाइनेंस, फाॅरेस्ट, शिक्षा, होमगार्ड, आरटीओ, एमपीईबी, श्रम विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि के एक-एक अधिकारी एवं कर्मचारी सामने आए. इससे पता चलता है कि डिपार्टमेंट काेई भी हो, बिना रिश्वत पत्ता नहीं हिलता. आलम यह है कि रिश्वत के नाम पर पुलिस कांस्टेबल ने केले तक लिए हैं.
ये कुछ रिश्वतखोरों के Viral Video हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारी घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं, जरूर देखें
- एमपी पुलिस का रिश्वत लेने का स्टाइल देखा क्या? Watch Video
- 'भगवान' ने रिश्वत में मांगे केले और 500 रुपए, हो गए लाइन अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला?
- वेयर हाउस मैनेजर ने संचालक से मांगी 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- किसानों से अवैध वसूली लेते पटवारी का वीडियो वायरल,SDM ने किया निलंबित
- पुलिस की रिश्वतखोरी का Live Video, ऐसे होती है हाईवे पर वसूली
- आबकारी विभाग के SI सरेआम ले रहे रिश्वत, Video Viral
- जुआरियों से वसूली करते पुलिसकर्मी: Video Viral, एसपी ने किया सस्पेंड
- रुपये लेते अधिकारी का Video Viral, ठेकेदार ने बताई हकीकत
- सब रजिस्ट्रार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल