भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ दी गई कांग्रेस की आपत्तियां रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी हैं. इसी के साथ सिंधिया और सोलंकी के राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह के नामांकन पर आपत्तियां दर्ज कराई थीं.
राज्यसभा नामांकन पर सिंधिया- सोलंकी को बड़ी राहत, कांग्रेस की आपत्तियां खारिज - MP POLITICS
राज्यसभा चुनाव चुनाव के लिए बीजेपी के दोनों ही प्रत्याशियों के खिलाफ दी गई कांग्रेस की आपत्तियां रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी हैं. इसी के साथ सिंधिया और सोलंकी के राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया.
नामांकन पर सिंधिया- सोलंकी को बड़ी राहत
ये थी नामांकन पर आपत्ति
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज करा के उन पर अपराधिक प्रकरण छुपाने का आरोप लगाया था. वहीं सुमेर सिंह के नामांकन पर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने आपत्ति जताई थी और उन पर इस्तीफा स्वीकार होने के पहले ही नामांकन भरने का आरोप लगाया था, जिस पर राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एपी सिंह ने दोनों आपत्तियां खारिज कर दी हैं.
Last Updated : Mar 17, 2020, 8:11 PM IST