भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलावर को ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण का बिल पास किया गया, अब मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. यह बिल विधानसभा में आज सर्वसम्मति से पास किया गया.
ओबीसी वर्ग को CM कमलनाथ का तोहफा, अब मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण - आरक्षण
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण बिल पास किया गया अब मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण को लेकर विधि एवं विधाई मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी लेकिन इस दौरान कभी भी शिवराज सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, इससे पहले भी मध्यप्रदेश में कई मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन ओबीसी वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के बारे में किसी ने नहीं सोचा, आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण दे दिया है, जिसको लेकर आज मध्यप्रदेश विधानसभा में इस विधेयक भी पारित कर दिया गया है.