भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता, मतदाता जागरूकता के लिए रविवार को साइकल रैली का आयोजन किया गया. साइकल रैली भोपाल के तीन स्थानों से शुरू होकर सी-21 मॉल, होशंगाबाद रोड, मिनाल रैसीडेंसी, जे.के. रोड, से निकलकर तात्या टोपे नगर स्टेडियम पर खत्म हुई. टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर स्वछता और मतदान की शपथ के साथ रैली का समापन किया गया. रैली में भोपाल कलेक्टर, कमिश्नर सहित कई बच्चों ने भाग लिया.
साइकल रैली में स्वच्छता और मतदान की दिलाई शपथ, शहर के युवा हुए शामिल
भोपाल में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और नगर निगम द्वारा स्वच्छता, मतदाता जागरूकता के लिए रविवार को साइकल रैली का आयोजन किया गया.
साइकल रैली में बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल.
स्मार्ट सिटी ने उपलब्ध कराई साईकल सहित किट
स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ आदित्य सिंह ने बताया की रैली के लिये स्मार्ट सिटी की साइकिलें उपलब्ध कराई गईं. रैली के प्रत्येक रूट के लिए अलग अलग रंग के टोकन बनाए गए थे जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद साइकल चालकों को दिया गया. यह रैली लोगो स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से आयोजित हुई. रैली में कोविड गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया.