मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए नूतन कॉलेज की पहल, ऑनलाइन प्रशिक्षण किया शुरू

भोपाल की शासकीय सरोजनी नायडू महाविद्यालय ने छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें 530 छात्राएं ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रही है.

online training course
ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स

By

Published : Feb 21, 2021, 10:32 PM IST

भोपाल। शासकीय सरोजनी नायडू महाविधालय में छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तरह तरह से प्रयास हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बीच साल 2020 में कैंपस प्लेसमेंट नही हो पाए, जिससे सबब लेते हुए सरोजनी नायडू महाविधालय ने कॉलेज की छात्राओं के लिए ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स भी शुरू किया है.

ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स

530 छात्राएं ले रही ट्रेनिंग

सरोजनी नायडू महाविधालय की प्राचार्य प्रातिभा सिंग ने बताया कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ रोजगार भी मिल सके इसको देखते हुए कॉलेज ने क्रिस्प के साथ एमओयू किया है, जिसमे 500 छात्राएं ट्रेनिंग ले रही है.

इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स से वह छात्राएं भी जुड़ पा रही है जो कोरोना के चलते माता-पिता की अनुमति नहीं मिलने की वजह से कॉलेज नहीं आ पा रही हैं

वंही जो छात्राएं कॉलेज आकर प्रशिक्षण नहीं ले पा रही है, उनके लिए नेप्टिल के साथ महाविधालय ने ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया है, जिसमे अब तक 530 छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा चुकी है. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में 119 कोर्सेज में ट्रेनिंग दी जा रही है.

छात्राओं को मिलेगा सर्टिफिकेट

छात्राएं अपने घरों से 4 से 6 घंटे की कक्षाएं लेती है, जिसमें उन्हें अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्राचार्य प्रातिभा सिंह ने बताया यह ऑनलाइन सर्टिफिकेट वैल्यूएडेड कोर्स में इसमें छात्राओं को जो सर्टिफिकेट मिलेगा वह महत्वपूर्ण होगा. इस सर्टिफिकेट से छात्राओं को भविष्य में रोजगार मिल सकेगा.

नूतन कॉलेज ने नेप्टिल के साथ रेजिस्ट्रेशन कराया है और कॉलेज की छात्राओं को इनरोल कराया है. कॉलेज की प्रिंसिपल प्रातिभा सिंग ने बताया इसमें अलग अलग कोर्सेस में 6 माह से लेकर 2 साल तक का प्रशिक्षण है. कॉलेज की कई छात्राएं कॉलेज टाइम में ही इस प्रशिक्षण कोर्स से जुड़ती है, जिनके लिए लिए महाविधालय में व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details