भोपाल।मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ की गई उनकी बातचीत बेनतीजा रही. अब सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर मैदान पर आ गया है. सोमवार को संगठन की बैठक हुई, जिसमें सभी नर्सिंग कर्मचारी शामिल रहें.
JUDA के बाद नर्सिंग स्टॉफ बना सरकार के लिए सिर दर्द, दी ये चेतावनी - हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी कर्मचारी संघ
जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सिंग स्टॉफ अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने बैठक में निर्णय लिया कि 10 जून से वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
नर्सिंग स्टॉफ
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा विभाग में काम करने वाले नर्स कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई हैं. हमने शासन को एक जून 2021 को ज्ञापन सौंपा था. 7 दिन के अंदर समस्याओं के निराकरण की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक शासन द्वारा हमारी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया गया हैं. बैठक में निर्णय लिया गया है कि 10 जून से हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
सरकार ने सीट लिविंग बॉन्ड के पैसे मांगे, तो JUDA ने मांगी भीख
- प्रथम चरण - दिनांक 10, 11 और 12 जून 2021 को प्रदेश भर के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप काम करेंगे.
- द्वितीय चरण - दिनांक 14, 15, 16 और 17 जून 2021 को शासन और विभाग का ध्यान आकर्षण करने के लिए संस्थाओं में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
- तृतीय चरण - दिनांक 18, 19 और 21 जून 2021 को अपनी संस्थाओं में मरीजों से सेवा के लिए क्षमा याचना मांग कर सहयोग लेंगे और उन को फल वितरण करेंगे.
- चतुर्थ चरण - दिनांक 22 जून 2021 को सामूहिक अवकाश.
- पांचवा चरण - दिनांक 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
नर्सिंग स्टॉफ की प्रमुख मांगे
- नर्सिंग कर्मचारियों का केंद्र सहित अन्य प्रदेशों की भांति पदनाम परिवर्तित किया जाएं. स्टॉफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आरक्षित किया जाएं.
- तीन और चार वेतन वृद्धि ग्वालियर, रीवा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को दी गई हैं. अन्य मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के साथ विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार आज तक किया जा रहा हैं. शेष मेडिकल कॉलेजों के नर्सिंग कर्मचारियों को तीन से चार वृद्धि दी जाएं.
- अन्य प्रदेशों की भांति मध्य प्रदेश में नर्सिंग कर्मचारियों को ग्रेड दो का दर्जा दिया जाएं. वेतनमान 9300-4600-34800 दिया जाएं.
- स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की भांति समस्त मेडिकल कॉलेज अंतर्गत चिकित्सकों/ नर्सिंग कर्मचारियों और पैरामेडिकल तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी आपातकालीन रात्रि चिकित्सा भत्ता दिया जाना चाहिए.
- जिन नर्सिंग संवर्गों को अस्पताल प्रबंधन का विभागीय कोर्स शासन द्वारा नई दिल्ली और मुंबई में करवाया गया हैं, उन्हें सहायक अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेदारी जिस स्थान पर पदस्थ हैं, उन्हें वहां पर ही दी जाएंं.
- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालनालय स्तर पर नर्सिंग संवर्ग का पद हैं. सहायक संचालक नर्सिंग के पद पर नर्सिंग संवर्ग को ही सहायक संचालक नर्सिंग बनाया जाएं.
- विभाग द्वारा नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में मेल नर्स की भी भर्ती की जाएं.
- समस्त मेडिकल कॉलेज अंतर्गत कर्मचारियों का सीसीएफ काटा जा रहा है, लेकिन आज तक उनको पैन नंबर आवंटित नहीं किया गया हैं, जिससे उनकी काटी गई राशि की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती हैं. कर्मचारियों को पैन नंबर तत्काल आवंटित किया जाएं.