भोपाल। राजधानी के नर्सिंग रजिस्ट्रार काउंसिल ऑफिस में गार्ड और स्टाफ की दादागिरी का मामला सामने आया है. जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे छात्र पर गार्ड ने लात-घूंसों की बरसात कर दी. बताया जा रहा है कि छात्र ने बाथरूम में पानी फेंक दिया था. ये बात वहां खड़े गार्ड को नागवार गुजरी और उसने छात्र की जमकर पिटाई कर दी.
नर्सिंग रजिस्ट्रार ऑफिस में गार्ड की दादागिरी, रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र को जमकर पीटा - nursing registrar council office guard beat the studen
नर्सिंग रजिस्ट्रार काउंसिल ऑफिस में एक गार्ड ने रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं ये बात भी सामने आई है कि पानी फेंकने पर गार्ड ने छात्र को अपशब्द कहे. जिससे दोनों में बहस हो गई. इस बात पर गार्ड आग-बबूला हो गया. उसने आव देखा ना ताव छात्र को मारने-पीटने लगा. छात्र गुहार लगाता रहा, लेकिन गार्ड ने एक न सुनी. इतना ही नहीं, वहां मौजूद दूसरे कर्मचारी भी गार्ड के साथ मिलकर छात्र को पीटने लगे. छात्र चिल्लाता रहा कि उसने गाली नहीं दी, लेकिन गार्ड और दूसरा स्टाफ उसको ये बोलकर पीटता रहा कि उसने गाली क्यों दी.
गार्ड की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.