मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग की पढ़ाई कर रही महिला के साथ दुष्कर्म, शादी का झांसा दे रहा था आरोपी - Additional SP Ramasnehi Mishra

एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएग.

concept image
साकेंतिक चित्र

By

Published : Jul 15, 2020, 8:14 PM IST

भोपाल।राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला जबलपुर की रहने वाली है और भोपाल में नर्सिंग का कोर्स कर रही है. भोपाल में उसका परिचय आरोपी से हुआ था. जिसने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जब महिला ने उसे शादी के लिए कहा तो युवक ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया. मना करने के बाद महिला ने हनुमानगंज थाना पहुंचकर उस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म

पीड़िता आरोपी के साथ राजधानी भोपाल के लक्ष्मी टॉकीज के पीछे रहती थी, जिसके बाद वह कई दिनों से महिला के संपर्क में था और महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, महिला जबलपुर से भोपाल नर्सिंग की पढ़ाई करने यहां आई थी. इसी दौरान महिला का संपर्क आरोपी से हुआ, ऐसे ही महिला की पहचान समय के साथ युवक से गहरी होती गई. इस दौरान युवक महिला के घर भी आने लगा और महिला को शादी करने की बात कही. मुलाकात के दौरान उसने महिला से शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो आरोपी इस बात से मुकर गया. महिला ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details