भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सेज अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. ऐसे में आंदोलन के पहले चरण में गुरुवार को उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम किया, सुबह से ही भोपाल के सभी अस्पतालों में नर्सेज ने काली पट्टी बांधी और गेट के बाहर नारेबाजी कर अपनी आवाज को बुलंद किया, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो 22 तारीख को एक दिवसीय हड़ताल और 25 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी.
मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल थमी ही थी कि दूसरी और नर्सेज एसोसिएशन भी अब सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. मध्यप्रदेश में नर्सों की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला पहले ही जूझ रहा है, दूसरी ओर सभी नर्सेज अगर हड़ताल पर चली जाती हैं, तो सरकार को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ये सभी सरकार के खिलाफ एकजुट हैं, मांगों में ग्रेड पे, इंक्रीमेंट, नाइट अलाउंस के साथ ही पदनाम बदलने की भी मांग है.
जेपी अस्पताल की नर्सेज ने भी की आवाज बुलंद