मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाली और शंख बजाकर नर्सों ने की सरकार को नींद से जगाने की कोशिश, हमीदिया में किया प्रदर्शन - hamidiya hospital bhopal

मध्य प्रदेश में नर्सों (Nurse) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नर्सों ने सोमवार से अपने आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही नर्सों ने मांगे नहीं माने जाने पर 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

Nurses protested by playing thali and conch
थाली और शंख बजाकर नर्सों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2021, 6:31 PM IST

भोपाल। राजधानी में जारी नर्सों (Nurses) का आंदोलन (Protest) लगातार तेज होता जा रहा है. मंगलवार को नर्सों ने हमीदिया अस्पताल (Hamidiya Hospital) के अधीक्षक के कार्यालय के बाहर शंख और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में प्रदेशभर से आईं नर्सों ने हिस्सा लिया. नर्सों ने बताया की सरकार को नींद से जगाने के लिए उन्होंने शंख और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही नर्सों ने फिलहाल आंशिक रूप से काम बंद कर रखा है और 25 जून से मांगे नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

थाली और शंख बजाकर नर्सों ने किया प्रदर्शन

आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत

नर्सों (Nurses) ने सोमवार से अपने आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. दूसरे चरण में हर दिन नर्सें अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगी. इसी क्रम में मंगलवार को नर्सों ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidiya Hospital) के अधीक्षक के दफ्तर के बाहर थाली और शंख बजाकर प्रदर्शन किया. नर्सों ने कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए उन्होंने ये प्रदर्शन किया. बता दें कि नर्सें अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है.

राम-हिंदू धर्म पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को खुली बहस की दी चुनौती, कमलनाथ को भी बुलाया

25 जून से काम बंद करने की चेतावनी

अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रही नर्सों ने अपने आंदोलन (Protest) के दूसरे चरण में आंशिक काम बंद करने की शुरुआत कर दी है. नर्सों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. नर्सों की मांग है कि उन्हें अन्य राज्यो की तरफ नर्सिंग ऑफिसर का पद दिया जाए, इसके अलावा ग्रेड-2 में मिलने वाली सुविधाएं दी जाए. नर्सों ने नाइ़ट ड्यूटी का अलग अलाउंस देने जैसी कई मांगे सरकार के सामने रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details