भोपाल। राजधानी में जारी नर्सों (Nurses) का आंदोलन (Protest) लगातार तेज होता जा रहा है. मंगलवार को नर्सों ने हमीदिया अस्पताल (Hamidiya Hospital) के अधीक्षक के कार्यालय के बाहर शंख और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में प्रदेशभर से आईं नर्सों ने हिस्सा लिया. नर्सों ने बताया की सरकार को नींद से जगाने के लिए उन्होंने शंख और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही नर्सों ने फिलहाल आंशिक रूप से काम बंद कर रखा है और 25 जून से मांगे नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत
नर्सों (Nurses) ने सोमवार से अपने आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. दूसरे चरण में हर दिन नर्सें अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगी. इसी क्रम में मंगलवार को नर्सों ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidiya Hospital) के अधीक्षक के दफ्तर के बाहर थाली और शंख बजाकर प्रदर्शन किया. नर्सों ने कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए उन्होंने ये प्रदर्शन किया. बता दें कि नर्सें अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है.