भोपाल।मुफ्त राशन वितरण करने के लिए 15 अक्टूबर तक सभी जिला कलेक्टरों को सूची तैयार करके देने को कहा गया है. 38 लाख पात्र हितग्राहियों के नाम पात्रता सूची में जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए 15 अक्टूबर तक सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर हितग्राहियों को स्थानीय निकायों के माध्यम से चिह्नित किया जाएगा. एम राशन मित्र पोर्टल पर आवेदन, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पात्रता श्रेणी, वर्तमान पता सहित पात्रता संबंधी दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे.
फर्जीवाड़ा भी चिंताजनक :मध्यप्रदेश में देश में सबसे ज्यादा फर्जी गरीब हैं. फर्जी गरीबों का यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है. गरीबों का राशन डकारने वाले ऐसे ही फर्जी कागजी गरीबों की जानकारी तीन साल पहले जब मोदी सरकार के फूड एंड सिविल कन्ज्यूमर डिपार्टमेंट द्वारा लोकसभा में दी थी, तब बताया गया था कि देश में सबसे ज्यादा 41 लाख 52 हजार 273 फर्जी राशन कार्ड उत्तर प्रदेश में हटाए गए हैं.