भोपाल।कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवाओं पर भी सीधा असर पड़ा है. हालांकि देश की आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए विमान सेवा के साथ ही कुछ खास ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, ताकि लोगों की आवाजाही एक बार फिर से प्रारंभ हो सके, लेकिन जिन शहरों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, उन बड़े शहरों से लोगों का मोहभंग भी हो गया है. लोग संक्रमण से बचने के लिए इन शहरों से फिलहाल दूरी बना रहे हैं. स्थिति यह है कि इन शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनें भोपाल से खाली जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों के लिए ट्रेनें 30 जून तक फुल हैं.
हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही गिनी-चुनी ट्रेन संचालित हो रही हैं, जबकि रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. इन सभी ट्रेनों को लगातार सैनेटाइज भी किया जा रहा है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की बारीकी से स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. फिर भी भोपाल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस जैसी पसंदीदा ट्रेन को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. सोमवार शाम को रवाना हुई भोपाल एक्सप्रेस की जनरल क्लास में 190, स्लीपर में 72 और थर्ड एसी में 219 सीटें खाली रह गईं. इसके अलावा आने वाली तारीख में भी यह ट्रेन पूरी तरह से खाली है. मुंबई की तरफ मंगलवार को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल क्लास में 114, थर्ड एसी में 38 और सेकंड एसी में 31 सीटें खाली हैं.
दिल्ली और मुंबई की ओर जाने से यात्री कर रहे परहेज