भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है. संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या का शतक पूरा हो गया है और यह संख्या अब 111 पर पहुंच गई है. इस संक्रमण की वजह से प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और एक मरीज की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली से आई जामतों के 67 सैंपल में से 4 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़ते खतरे को लेकर शुक्रवार को सभी धर्म गुरुओं से बात करेंगे.
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लोगों की मौत आज सुबह ही हुई है. यह दोनों ही मरीज उम्र दराज थे और इन्हें अन्य बीमारियां भी थी, एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीज के ऊपर निगरानी कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग को पूरी उम्मीद है कि यह अपनी गंभीर स्थिति से जल्द बाहर आ सकते हैं. इसके अलावा 30 मरीज ऐसे हैं जिनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, हमें उम्मीद है कि इन मरीजों का अगला टेस्ट जैसे ही नेगेटिव आता है. इन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा बाकी सभी मरीज इससे बने हुए हैं.