मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू का डंकः मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 12,650 के पार

कोरोना के बाद अब मध्यप्रदेश में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, ये आंकड़ा बढ़ते हुए अब 12,650 के पार हो चुका है. सरकार अपनी ओर से इसके कंट्रोल के भले ही लाख दावे करे, लेकिन भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश लगातार उस श्रेणी में शामिल हो गया है जहां डेंगू के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

dengue patients
प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी

By

Published : Nov 9, 2021, 10:11 PM IST

भोपाल। कोरोना के बाद अब मध्यप्रदेश में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, ये आंकड़ा बढ़ते हुए अब 12,650 के पार हो चुका है. सरकार अपनी ओर से इसके कंट्रोल के भले ही लाख दावे करे, लेकिन भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश लगातार उस श्रेणी में शामिल हो गया है जहां डेंगू के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.
हमीदिया हादसाः 12 सालों बाद दिवाली के दिन रौशन हुआ घर का चिराग, 'लापरवाही' की आग में हुआ खाक


प्रदेश में डेंगू के 12 हजार से अधिक मरीज
एक ओर सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर रही है तो डेंगू के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. कहते है कि सर्दी में मच्छरों का प्रकोप कम हो जाता है, लेकिन लगता है इस बार डेंगू का डंक लोगों को विवश कर देगा. दीपावली के बाद मध्यप्रदेश में डेंगू का आंकड़ा 12 हज़ार को पार कर गया है. एक ओर करोना के केस में लगातार इजाफा हो रहा है ,वहीं दूसरी ओर डेंगू ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मध्यप्रदेश के मंदसौर, उज्जैन,ग्वालियर, सागर, विदिशा क्षेत्र हॉटस्पॉट बने हुए हैं. तो पूरे प्रदेश में इस बार आंकड़ा 12650 के पार पहुंच गया है. ऐसे में जहां 2018 के समय पूरे प्रदेश में 5000 के लगभग सबसे अधिक कैसे मिले थे.वहीं इस बार अभी तक 12650 केस मिल चुके हैं.

भोपाल में आंकड़ा 676 के पार

भोपाल में यह आंकड़ा 676 से अधिक है. इधर भोपाल के सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि भोपाल में फिलहाल डेंगू की स्थिति कंट्रोल में है. अस्पतालों के साथ कॉलोनियों में भी छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही टीमें बनाकर लोगों के घर में लारवा भी नष्ट किया जा रहा है. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, अधिकतर घरों में लोग गमले और टंकियों में पानी जमा रखा छोड़ देते हैं, जिस वजह से यह मच्छर पैदा हो जाते हैं. ऐसे में घरों में रखे गमले-कूलर आदि में पानी जमा ना रह जाए यह ध्यान रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details