भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. भोपाल में आज 1022 सैंपल में से केवल 15 रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई हैं. भोपाल के दो हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से 3 और शाहजहांनाबाद, हुज़ूर से 5 मरीज पॉजिटिव निकले.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज कुल 15 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 के लिए चिन्हांकित अस्पताल में भर्ती किया गया है.