मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 518 पहुंचा, शनिवार को 8 नए केस आए सामने

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 518 पहुंच गया है. राजधानी में आज का दिन थोड़ा राहत भरा रहा, आज भोपाल में 8 नए मामले सामने आए. अभी तक कोराना से भोपाल में कुल 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

number of Corona virus cases in bhopal reached 518
भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 518 पहुंचा

By

Published : May 1, 2020, 11:11 PM IST

Updated : May 2, 2020, 12:10 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के लिए आज का दिन काफी राहत भरा रहा. भोपाल में आज कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिली. भोपाल में आज केवल 8 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इनमें शहर के हॉट स्पॉट जहांगीराबाद के 4 मरीज शामिल हैं, जिसमें से 9 महीने का एक बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही एक और हॉटस्पॉट मंगलवारा से भी पॉजिटिव मरीज पाए गए.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज कुल 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 के लिए चिन्हाकित अस्पताल में भर्ती किया गया है.

आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या 518 हो गयी है, वहीं अब तक 15 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. साथ ही आज चिरायु मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल से भोपाल के 31 मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया, इसमें प्रदेश की सबसे छोटी कोरोना सर्वाइवर 9 दिन की बच्ची भी शामिल है.

साथ ही एम्स भोपाल से भी एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया. अब तक पूरी तरह से ठीक होने वालों की संख्या 225 हो गयी है.

Last Updated : May 2, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details