भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग किट की आपूर्ति की जा रही है. फिलहाल मध्य प्रदेश में 1600 किट मौजूद है, लेकिन अगले तीन दिनों में इनकी संख्या बढ़ाकर दस हजार की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी इसके लिए निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 47 हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों से मध्यप्रदेश में आ रहे मजदूरों की संख्या और इंदौर में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए टेस्टिंग किट की संख्या को बढ़ाई जा रही है. मध्यप्रदेश में 1761 पीपी किट स्टॉक में मौजूद है.