मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की संख्या में इजाफा, एमपी में मिले 39 पॉजिटिव मरीज

लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना के पॉजिटिव और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.

Number of corona positive patients increased
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी

By

Published : Mar 29, 2020, 12:36 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है, लेकिन लॉकडाउन के बावजूद भी कई भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश में भी यह आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ज्यादा बुरे हालात देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में है. यहां अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जबलपुर में 8 वहीं भोपाल की बात करें तो अब तक 3 मामले सामने आए हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी

मध्यप्रदेश में अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें ग्वालियर और शिवपुरी भी शामिल है. ग्वालियर शिवपुरी में दो-दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अभी तक मध्यप्रदेश में 447 लोगों के कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है. जिसमें से 39 पॉजीटिव पाए गए हैं.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतरकर लोगों को समझाइश देते नजर आ रहे हैं. कोशिश सभी की यही है कि घरों में कैद रहें और इस वायरस की चेन को तोड़ा जाए. वहीं कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details