मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, सतर्क हुई प्रदेश सरकार सरकार

मध्य प्रदेश में फिर से कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. केस बढ़ने की खबरों के बीच प्रदेश सरकार फिर से अलर्ट पर आ गई है. सरकार कोरोना के आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए है.

मध्य प्रदेश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
मध्य प्रदेश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : Aug 1, 2021, 10:10 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. इसके बाद कोरोना की गाइडलाइन को बढ़ा दिया गया है. राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद आम जिंदगी सामान्य हो चली है, मगर इसी बीच राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा कई हिस्सों में कोरोना के नए मरीज सामने आने लगे हैं, इनमें पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, बालाघाट, खरगोन, सिवनी जैस जिले भी शामिल है.


कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद सरकार ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन में एक अगस्त से बदलाव करने का फैसला लिया था, मगर पूर्व से निर्धारित गाइडलाइन को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा राजेश राजौरा ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों को 10 जुलाई तक बढ़ाया गया है.

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने सभी जिला कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों में दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं. पूर्व से जारी निर्देशों के मुताबिक पूजा स्थलों में एक समय में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे, तो वही सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे. समस्त कोचिंग संस्थान बंद रहेंगें. ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा तक संचालित किए जा सकेंगे.

इसी तरह से समस्त प्रकार की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुल सकेंगे. सिनेमा घर और थिएटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किए जा सकेंगे. सिनेमा घर संचालक को कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन सुनिश्चित कराना होगा. समस्त वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे और निर्माण गतिविधियां चल सकेंगी. जिम एवं फिटनेस सेंटर्स 50 प्रतिशत क्षमता पर कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए खुल सकेंगे.


सभी रेस्टोरेंट और क्लब 100 प्रतिशत से कोविड-19 प्रोटोकाल की शर्त का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे. विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम संख्या 100 हो सकेंगी. अधिकतम 50 लोगों के साथ अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी.

आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details