भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. महामारी के 100 दिन बाद भी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश में गुरूवार को 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 16341 हो गई है.
एमपी में 16341 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 634
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. गुरूवार को 305 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,341 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...
कोरोना अपडेट
गुरुवार को कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 634 हो गया है. 245 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 12,232 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3475 मरीज एक्टिव हैं.