भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 245 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14106 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 589 हो गया है. 160 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 10815 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2702 मरीज एक्टिव हैं.
मध्यप्रदेश में 14106 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 589 - number of corona infected in madhya pradesh
मध्यप्रदेश में बुधवार को 245 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 14106 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 589 हो गया है, 160 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 10815 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2702 मरीज एक्टिव हैं.
![मध्यप्रदेश में 14106 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 589 Madhya Pradesh Corona Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7865979-thumbnail-3x2-img.jpg)
इंदौर में बुधवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4753 हो गई है. इंदौर में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 236 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 236 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 3576 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 941 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2854 हो गई है. भोपाल में बुधवार को 3 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 45 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 104 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 2319 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 261 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.