मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 13861 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 581 - हेल्थ बुलेटिन एमपी

मध्यप्रदेश में बुधवार को 268 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 13861 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 581 हो गया है, 260 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 10665 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2625 मरीज एक्टिव हैं.

Corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 1, 2020, 7:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 268 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13861 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 581 हो गया है. 260 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 10665 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2625 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में बुधवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4734 हो गई है. इंदौर में 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 100 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 3552 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 950 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

वहीं राजधानी भोपाल में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2830 हो गई है. भोपाल में बुधवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 80 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 2274 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 455 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details