मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10443, मौत का आंकड़ा पहुंचा 440 - मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10443 हो गई है.अब तक प्रदेश में 7201 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2802 मरीज एक्टिव हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 440 हो गया है.

Corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 12, 2020, 9:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10443 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 440 हो गया है, 159 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7201 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2802 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में शुक्रवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3972 हो गई है. इंदौर में एक कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 164 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 55 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 2673 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1135 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

वहीं राजधानी भोपाल में 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2082 हो गई है. इसके साथ भोपाल में शुक्रवार को तीन मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शुक्रवार को 29 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1432 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 581 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details