भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 2323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 93,053 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1820 हो गया है. 1902 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 69,613 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,620 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 93053 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1820
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 2323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 93,053 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1820 हो गया है, 1902 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 69,613 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,620 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
इंदौर में मंगलवार को 386 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,547 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 467 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 246 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 11782 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 5298 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 215 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 13646 हो गई है. मंगलवार को 05 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 241मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 334 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 11,574 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1738 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.