मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही दिन में मिले 1,672 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 68,586, अब तक 1,483 लोगों की हुई मौत

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 1,672 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 68,586 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,483 हो गया है, 1091 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 52, 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14, 888 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

corona
कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 3, 2020, 8:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 1672 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 68,586 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1483 हो गया है. 1091 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 52, 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,888 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन
हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में गुरुवार को 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13,752 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 406 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 104 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 9497 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3,849 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

वहीं राजधानी भोपाल में गुरुवार को 198 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,056 हो गई है. गुरुवार को 03 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में गुरुवार को 189 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 296 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 9200 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1560 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details