भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 65,490 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 32 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1426 हो गया है. 1335 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 49,992 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,072 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 65,490 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 24 घंटे में सबसे अधिक 32 मौत - भोपाल कोरोना अपडेट न्यूज
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 65,490 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 32 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1426 हो गया है, 1335 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 49992 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14072 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
इंदौर में मंगलवार को 258 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13,250 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 398 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 334 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 9268 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3584 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 199 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 10,695 हो गई है. मंगलवार को 05 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 174 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 290 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 8815 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1590 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.