भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 29,217 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 830 हो गया है. 552 संक्रमित मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,044 मरीज एक्टिव हैं.
एमपी में 29,217 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 830
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 29,217 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 830 हो गया है, 552 संक्रमित मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,044 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,085 हो गई है. इंदौर में 02 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 306 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 59 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. जिले भर में अब तक 4,758 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. और 1,994 मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,633 हो गई है. भोपाल में मंगलवार को 01 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 82 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 160 मरीजों की मौत हो चुकी है. भोपाल में अब तक 3,610 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 1903 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.