मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 1,42,022 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2, 547 - मध्यप्रदेश में कोरोना

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरूवार को 1,715 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,42,022 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2, 547 हो गया है. 2,420 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,22,687 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 16,788 मरीज एक्टिव हैं.

health bulletin
एमपी कोरोना अपडेट्स

By

Published : Oct 8, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 9:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरूवार को 1715 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,42,022 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2, 547 हो गया है. 2420 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,22,687 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 16788 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन की प्रति

इंदौर में गुरूवार को 469 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27758 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 615 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 615 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 22742 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 4401 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन की प्रति

वहीं राजधानी भोपाल में गुरूवार को 219 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,150 हो गई है. गुरूवार को 03 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में गुरूवार तक 417 मरीजों ने जान गंवाई. वहीं 231 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिसके बाद भोपाल में अब तक 16,774 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1959 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Oct 8, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details