भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1864 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 77,323 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1609 हो गया है. 1600 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 58509 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17205 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 77323 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1609 - Bhopal corona update
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1864 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 77,323 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1609 हो गया है, 1600 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 58509 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17205 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
इंदौर में मंगलवार को 295 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15,165 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 06 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 427 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 268 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 10,499 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 4239 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 12,026 हो गई है. मंगलवार को 03 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 180 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 310 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 9943 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1773 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.