भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 24095 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 756 हो गया है. 573 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 16257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7082 मरीज एक्टिव हैं.
एमपी में 24 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 756 - हेल्थ बुलेटिन एमपी
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 24095 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 756 हो गया है, 573 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 16257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7082 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 70 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6225 हो गई है. इंदौर में 04 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 299 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 74 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 4366 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. और 1560 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4512 हो गई है. भोपाल में मंगलवार को 04 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 125 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 142 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 3138 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1232 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.