मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 465 पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, दो डॉक्टर समेत 37 की मौत - भोपाल न्यूज

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है, तो प्रदेश में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 465 है. इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है तो यही सबसे ज्यादा मौतें भी हुई है. इंदौर के बाद कोरोना की जद में प्रदेश की राजधानी भोपाल आई है.

number-of-corona-infected-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या

By

Published : Apr 10, 2020, 8:51 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 465 और मरने वालों की संख्या 37 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा संक्रमण और मरने वालों की संख्या इंदौर में है. इंदौर में कोरोना के 235 मरीज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल है. जहां अब तक 116 मरीज सामने आए हैं. इंदौर में 27 भोपाल में 1, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, छिंदवाड़ा में 1, देवास में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या

  • इंदौर 235
  • भोपाल 116
  • जबलपुर 9
  • ग्वालियर 6
  • शिवपुरी 2
  • उज्जैन 16
  • खरगोन 14
  • मुरैना 14
  • छिंदवाड़ा 2
  • बडवानी 14
  • बैतूल 1
  • विदिशा 13
  • श्योपुर 2
  • होशंगाबाद 10
  • खंडवा 5
  • रायसेन 1
  • देवास 3
  • धार में 1
  • शाजापुर 1
  • सागर 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details