मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 405, अबतक 11 लोगों की हुई मौत - Coronavirus in bhopal

MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2000 के पार पहुंच गया है. वहीं राजधानी भोपाल में आज एक दिन में 28 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक कोराना से भोपाल में कुल 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Number of corona infected in Bhopal was 405
भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 405

By

Published : Apr 26, 2020, 11:32 PM IST

भोपाल। एमपी में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है. वहीं राजधानी भोपाल में भी आज 28 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है.

इनमें करीब 15 जमाती, सुल्तानिया अस्पताल की एक महिला कर्मचारी, एम्स भोपाल की एक महिला सर्जन और सीएमएचओ कार्यालय में पीसी पीएनडीटी शाखा के प्रभारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. साथ ही नेहरू नगर पुलिस लाइन के कुछ लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज कुल 28 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. इनमें से 27 संक्रमितों को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है.

एक मरीज की कल देर रात मौत हुई. जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली. राजधानी के कोतवाली क्षेत्र निवासी 55 साल के शख्स को 24 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. यह शख्स भी गैस पीड़ित था. जिसे पहले से हाइपर टेंशन और डायबिटीज की बीमारी थी.

24 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे हमीदिया लाया गया था, जहां कुछ देर वेंटिलेटर में रखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.भोपाल में यह कोरोना वायरस संक्रमण से 11वीं मौत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details