मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 638 पहुंचा, आज 41 नए मामले सामने आए

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 638 पहुंच गया है. वहीं राजधानी में आज एक दिन में 41 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक कोराना से भोपाल में कुल 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

number of cases of Corona virus in bhopal reached 638
भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 638 पहुंचा

By

Published : May 6, 2020, 11:17 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में आज बढ़ोतरी देखने को मिली. भोपाल में आज 41 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. राजधानी के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से और मंगलवारा से सबसे ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज 533 सैंपल रिपोर्ट मिली. जिनमें से 41 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं, इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 के चिन्हाकित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

इसके साथ ही एक मरीज की आज भी मौत दर्ज की गई. यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के पिता थे, जिनकी रिपोर्ट 2 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. शहर में संक्रमितों की संख्या 638 हो गयी है, वहीं अब तक 20 मौतें दर्ज की गई हैं.

साथ ही आज शहर के हॉटस्पॉट मंगलवारा, कंटेनमेंट क्षेत्र टीला जमालपुरा, परवलिया सड़क और इस्लामपुर में फर्स्ट कांटेक्ट की सैंपलिंग का काम किया गया. जिसमें 1275 सैंपल लिए गए. आज चिरायु अस्पताल से भी 27 मरीजों को कोरोना वायरस से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details