मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मिले NSUI मेडिकल विंग के कार्यकर्ता, बीएएमएस की परीक्षा रद्द करने की मांग - आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द करने की मांग

एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की और ज्ञापन देकर मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

Demand for cancellation of University of Medical Sciences examinations
चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मिले एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ता

By

Published : Jul 13, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:00 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के बीएएमएस अंतिम वर्ष की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं, जिसे लेकर छात्र चिंतित हैं. छात्रों को परीक्षा हॉल पहुंचकर पेपर देने में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा सता रहा है. इसी कारण एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की और ज्ञापन देकर उनसे परीक्षा रद्द करने की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति पीएन दुबे को फोन कर छात्र हित में निर्णय लेने को कहा है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मिले एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ता
एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक रवि परमार का कहना है कि कोरोना दिन प्रतिदिन तेज गति से बढ़ रहा है. भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में दोबारा से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है और संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर उन्होंने छात्रो के हित मे निर्णय लेने का अनुरोध किया है, साथ ही उन्होंने मंत्री विश्वास सारंग को बताया की कई छात्र कंटेमनेंट जोन में रह रहे हैं, ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.

मेडिकल छात्रा नीतू ठाकुर ने सवाल किया की क्या संक्रमण हो जाने पर सरकार छात्रों और उनके परिवार की जिम्मेदारी लेगी और जब शहरों में लैंड लॉर्ड मकान में आने से रोक रहे हैं तो क्या सरकार छात्रों के रहने की व्यवस्था करेगी. नीतू ठाकुर ने बताया की कई छात्र ऐसे स्थानों पर रहते हैं, जहां से बस और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. कुछ छात्र दूसरे राज्यों में भी हैं, ऐसे में सब का परीक्षा में शामिल हो पाना संभव नहीं है और अगर परीक्षाएं कराई गई तो संक्रमण के खतरे के साथ ही छात्रों के भविष्य पर भी खतरा है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details