मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षद के गाली गलौज के मामले ने पकड़ा तूल, NSUI और महिला TI के बीच बहस - पिपलानी थाना

महिला की शिकायत को लेकर महिला थाने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता और महिला टीआई के बीच बहस हो गई. कार्यकर्ताओं ने टीआई के साथ अभ्रद्रता की.

nsui-worker-and-ti-debate-in-bhopal
महिला टीआई से बहस

By

Published : Jan 15, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 7:00 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 61 के पार्षद गणेश बाबू राव द्वारा एक महिला से अभद्रता का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसके चलते महिला ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज ना करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला तूल पकड़ता देख एनएसयूआई के नेता मामला दर्ज कराने के लिए महिला के साथ महिला थाने पहुंचे. जहां टीआई और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई.

NSUI और महिला TI के बीच बहस


एनएसयूआई के नेता महिला को FIR दर्ज कराने के लिए महिला थाने ले गए. जहां एनएसयूआई नेता महिला टीआई से अभद्रता करते दिखे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पिपलानी थाने में ही मामला दर्ज होगा. जबकि महिला का कहना है कि पिपलानी थाने से मुझे जान से मारने की धमकी आ रही है. बबूल का पेड़ काटने को लेकर ये विवाद हुआ है. पेड़ लोगों के लिए समस्या बन रहा था, जिसके बाद रहवासियों ने पेड़ को काट दिया. जिसके चलते निगम के कर्मचारी और वार्ड के पार्षद ने उससे अभद्रता की.


बता दें कि एक पेड़ काटने को लेकर बबूल का पेड़ जो लोगों के लिए समस्या बना था उसे रहवासियों ने काट दिया. जिसके चलते महिला ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी और वार्ड के पार्षद द्वारा अभद्रता की गई है. महिला का कहना है कि महिला थाने में सिंपल रिपोर्ट लिख रही थी. थाना प्रभारी का कहना है कि यहां पर सिंपल रिपोर्ट दर्ज होती है. अगर दूसरा जिला होता है तब रिपोर्ट जीरो की होती है. इसको लेकर थाने में एनएसयूआई और थाना प्रभारी के बीच बहस हो गई.

Last Updated : Jan 15, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details